businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्मार्टफोन को पोर्टेबल एआर डिवाइस में बदल देगा यह सॉफ्टवेयर

Source : business.khaskhabar.com | Oct 19, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 this software turns your smartphone into portable ar device 409766न्यूयॉर्क। रिसर्चर्स (शोधकर्ताओं) ने एक नया सॉफ्टवेयर सिस्टम विकसित किया है। यह स्मार्टफोन को ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) पोर्टल्स में बदल देता है, जिससे यूजर्स वर्चुअल बिल्डिंग ब्लॉक्स, फर्नीचर और अन्य ऑब्जेक्ट्स को रियल-वल्र्ड बैकड्रॉप में रखने में सक्षम होते हैं, और अपने हाथों का इस्तेमाल कर उन ऑब्जेक्ट्स को इधर-उधर कर सकता है, जैसे की वह वास्तव में वहां मौजूद हो। ब्राउन विश्वविद्यालय के रिसर्चर्स ने कहा कि पोर्टल-बेल नाम का नया सिस्टम कलाकारों, डिजाइनरों, खेल डेवलपर्स और अन्य लोगों को एआर के साथ प्रयोग करने के लिए एक टूल के तौर पर काम कर सकता है।

ब्राउन में कंप्यूटर विज्ञान के सहायक प्रोफेसर जेफ हुआंग ने कहा, "हम कुछ ऐसा बनाना चाहते थे, जो एआर को पोर्टेबल बना दे, ताकि लोग उसे बिना किसी बल्की (भारी) हेडसेट्स के आसानी से कहीं भी ले जा सकें। हम यह भी चाहते थे कि लोग वर्चुअल दुनिया से प्राकृतिक रूप से अपने हाथों का इस्तेमाल करते हुए इंट्रैक्ट करें।" (आईएएनएस)

[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]


[@ भटकती आत्मा के साए में घिर गईं अंगूरी भाभी, ठकुराइन की आत्मा...]


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]