businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 537 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Sep 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 the sharp fall in stock markets sensex 537 points down 342787मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 536.58 अंकों की गिरावट के साथ 36,305.02 पर और निफ्टी 168.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,974.90 पर बंद हुआ।  
 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 83.12 अंकों की तेजी के साथ 36,924.72 पर खुला और 536.58 अंकों या 1.46 फीसदी गिरावट के साथ 36,305.02 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,945.50 के ऊपरी और 36,216.95 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयरों में तेजी रही। टीसीएस (4.51 फीसदी), कोल इंडिया (2.10 फीसदी), इंफोसिस (1.56 फीसदी), रिलायंस (1.27 फीसदी) और एनटीपीसी (0.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - महिंद्रा एंड महिंद्रा (6.46 फीसदी), एचडीएफसी (6.22 फीसदी), इंडसइंड बैंक (4.94 फीसदी), अडानी पोट्र्स (4.49 फीसदी) और भारती एयरटेल (4.00 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी भारी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 374.44 अंकों की गिरावट के साथ 15,221.19 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 429.34 अंकों की गिरावट के साथ 15,333.76 पर बंद हुआ।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.3 अंकों की तेजी के साथ 11,164.40 पर खुला और 168.20 अंकों या 1.51 फीसदी गिरावट के साथ 10,974.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,170.15 के ऊपरी और 10,943.60 के निचले स्तर को छुआ।
 
बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी (2.06 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.37 फीसदी) और ऊर्जा (0.44 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - रियल्टी (5.10 फीसदी), वाहन (3.75 फीसदी), वित्त (3.46 फीसदी), दूरसंचार (3.30 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (3.03 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 500 शेयरों में तेजी और 2,155 में गिरावट रही, जबकि 162 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ जानिए क्यों गुस्से से लाल हो गई कॉमेडियन भारती..]


[@ ये है दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत जान रह जाएंगे दंग]


[@ इस कुएं का भेद अनोखा, जो भी आया वो...!]