businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

न्यूनतम 1,000 रूपए मासिक पेंशन योजना शुरू!

Source : business.khaskhabar.com | Sep 30, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 the minimum monthly pension scheme of 1000 across the country will start from tuesdayनई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री तथा सांसद मंगलवार से एक साथ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा संचालित कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस-95) के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन 1,000 रूपए किए जाने की शुरूआत करेंगे। इस कार्यक्रम में 37 केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।

ईपीएफओ ने देश भर में अपने 120 क्षेत्रीय कार्यालयों में योजना शुरू किए जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों की अध्यक्षता के लिए केंद्रीय मंत्री, सांसद तथा अन्य सार्वजनिक प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। सरकार ने न्यूनतम पेंशन 1,000 रूपए किए जाने को लेकर हाल ही में ईपीएस-95 में संशोधन को अधिसूचित किया है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार करीब 32 लाख पेंशनभोगी इससे तत्काल लाभान्वित होंगे जिन्हें हर महीने 1,000 रूपए से कम पेंशन मिल रहा है। फिलहाल योजना के अंतर्गत कुल 49 लाख पेंशनभोगी हैं।

हालांकि यह कार्यक्रम महाराष्ट्र और हरियाणा में नहीं होगा जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। जगह जगह आयोजित इस कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद, रेल मंत्री डी वी सदानंद गौडा, जल संसाधन मंत्री उमा भारती शामिल हो सकते हैं।