businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेस्ला 14 मार्च को एसयूवी ‘मॉडल वाई’ लांच करेगी : एलन मस्क

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2019 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tesla launches suv model y on march 14 elon musk 372275लॉस एंजेलिस। टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने कहा कि वे अपनी इलेक्ट्रिक कार ‘मॉडल वाई’ 14 मार्च को लांच करेंगे। उन्होंने यह जानकारी ट्विटर पर दी।

मस्क ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘‘मॉडल वाई’ को 14 मार्च को ‘ला डिजायन स्टूडियो’ में एक कार्यक्रम में लांच किया जाएगा। विस्तृत विशेषताएं और कीमतें ‘वाई’ की टेस्ट राइड के साथ उपलब्ध कराई जाएंगी।’’

कैलिफोर्निया के हॉथोर्न में टेस्ला का ‘एलए डिजायन स्टूडियो’ मस्क की रॉकेट कंपनी ‘स्पेसएक्स’ से सटी हुई है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एसयूवी ‘मॉडल वाई’ का आकार ‘मॉडल 3’ से 10 फीसदी बड़ा है तो इसकी कीमत 10 फीसदी ज्यादा होगी और उसी बैटरी के लिए कुछ कम कीमत होगी।’’

फोब्र्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर पर कुछ प्रश्नों के जवाब में उन्होंने नए वाहन में जटिल और परेशानी बढ़ाने वाले दरवाजों की अपेक्षा सामान्य दरवाजे होने की पुष्टि की। मॉडल ‘एक्स’ में जटिल दरवाजों का उपयोग किया गया था।

यह घोषणा मस्क की हाल ही में इलेक्ट्रिक सेडान ‘मॉडल 3’ के मूल वर्जन को 35,000 डॉलर में बेचने की योजनाओं की घोषणा के बाद आई है।

फोब्र्स की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने यह भी कहा कि ‘वाई’ बहुत हद तक ‘मॉडल 3’ से मिलती है।(आईएएनएस)

[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]


[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]


[@ विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा]