businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेस्ला के सीएफओ दीपक आहूजा होंगे सेवानिवृत्त, शेयर धड़ाम

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tesla cfo deepak ahuja quits shares tank 366284सैन फ्रांसिस्को। टेस्ला द्वारा 2018 की चौथी तिमाही में 13.9 करोड़ डॉलर का लाभ घोषित करने के बाद, कंपनी के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क ने यह कहकर धमाका कर दिया कि कंपनी के भारतीय मूल के मुख्य वित्तीय अधिकारी दीपक आहूजा सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।

व्यापार विश्लेषकों के साथ बुधवार को हुई एक बैठक में मस्क ने कहा कि आहूजा की सेवानिवृत्ती ‘तात्कालिक नहीं होगी’ और वह ‘कंपनी के वरिष्ठ सलाहकार बने रहेंगे’।

मस्क की इस घोषणा के बाद टेस्ला के शेयर करीब पांच फीसदी गिर गए।

कंपनी के मौजूदा वाइस प्रेसिडेंट जैच कर्कहॉर्न आहूजा की जगह लेंगे।

आहूजा ने विश्लेषकों से कहा, ‘‘इस बदलाव  के लिए यह सही समय नहीं है। यह एक नया अध्याय है, नया साल है। टेस्ला के पास मुनाफे और नकदी प्रवाह के दो शानदार क्वार्टर हैं, यह वास्तव में ठोस आधार पर है।’’
(आईएएनएस)

[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ सोना जीत सायना बोलीं- मैं आधे घंटे भी नहीं सो पाई, क्योंकि पापा...]