businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेक्नो ‘स्पार्क’ सीरीज भारत में श्याओमी को दे सकती है टक्कर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 28, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 tecno spark series to give xiaomi some fight in india 400866नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए हांगकांग की ट्रांसन होल्डिंग्स की सहयोगी कंपनी टेक्नो मोबाइल (TECNO Mobile) ने मंगलवार को अपने स्मार्टफोन्स की नई सीरीज की वीडियो टीचर जारी की।

उद्योग के जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कंपनी की तीसरी वैश्विक प्रोडक्टलाइन को ‘स्पार्क’ (SPARK) नाम दिया गया है। इस सीरीज का पहला फोन ‘स्पार्क गो’ होगा, जो ढेर सारे फीचर्स से लैस होगी और 6,000 रुपये से कम कीमत की श्रेणी में रेडमी 7ए समेत अन्य ब्रांड्स को टक्कर देगी।

‘स्पार्क गो’ में 6.1 इंच का स्क्रीन होगा, 19.5:9 डॉट नॉच डिस्प्ले वाला होगा। इसके अलावा इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) कैमरा सेटिंग्स, एआई वीडियो चैट फ्लैश के साथ यूजर्स फ्रेंडली इंटरफेस होगा, जो एंड्रायड 9 पाई से संचालित होगा.

वहीं, दूसरी तरफ रेडमी 7ए के बेस वेरिएंट में 5.45 इंच का सामान्य डिस्प्ले है।

अपने एंटी स्तर के स्मार्टफोन्स सीरीज के साथ कंपनी का लक्ष्य पुराने की जगह नया फोन अपग्रेड करनेवाले, छात्र और कॉलेज के छात्र हैं, जो किफायती दाम में नवीनतम फीचर्स चाहते हैं।

इस सीरीज को भारत मं 29 अगस्त को आधिकारिक रूप से लांच किया जाएगा।
(आईएएनएस)

[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ T20 में अब एमएस धोनी हैं विकेटकीपर नं.1, इनसे आगे निकले, देखें...]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]