businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेक्नो मोबाइल ने 3 नए किफायती स्मार्टफोन्स लांच किए

Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 tecno mobile launches 3 affordable smartphones 343293नई दिल्ली। अपने कैमरा-केंद्रित पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए हांगकांग की कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स की सहयोगी कंपनी टेक्नो मोबाइल ने बुधवार को ‘कैमोन’ सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन लांच किए।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) केंद्रित तीन फोन हैं- कैमन आईएआईआर2प्लस, आई2 और आई2एक्स की कीमत क्रमश: 8,999 रुपये, 10449 रुपये और 12,499 रुपये रखी गई है।

ट्रांसन इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी गौरव टिकू ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों से मिले प्यार और समर्थन से अभिभूत हैं। हम कैमरा-केंद्रित स्मार्टफोन के ग्राहकों को किफायती दाम में बेहतरीन प्रौद्योगिकी मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

टिकू ने कहा, ‘‘नई रेंज का एआई एल्गोरिद्म पहले के पोर्टफोलियो से कहीं अधिक है और यह 298 फेशियल प्वाइंट्स को स्कैन करता है।’’

इन सभी स्मार्टफोन्स की स्क्रीन 6.2 इंच की एचडीप्लस स्क्रीन है, जो 19:9 ‘फुल व्यू’ डिस्प्ले के साथ है। इनमें ड्युअल पिछला कैमरा के साथ सेल्फी के लिए आगे की तरफ फ्लैश भी दिया गया है।

नए ‘आईएआईआर2प्लस’ में 13 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। ‘आई2’ में 13 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का ड्युअल पिछला कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

इन स्मार्टफोन्स में 3,750 एमएएच की बैटरी लगी है तथा एआई ‘फेस अनलॉक’ और फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर दिया गया है।(आईएएनएस)

[@ जानिए क्यों गुस्से से लाल हो गई कॉमेडियन भारती..]


[@ करनी है विदेश में पढाई तो ये सिटीज हैं चीप एंड बेस्ट]


[@ गजब! शादी के दिन दूल्हे के मन में उठते है ये सवाल]