businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेक महिंद्रा ने 5जी वीडियो के लिए शुरू की नई व्यापारिक इकाई

Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tech mahindra launches new business unit for video services in 5g 354300नई दिल्ली। प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी टेक महिंद्रा ने शुक्रवार को 5जी में वीडियो सर्विस की अपेक्षित भारी मांग को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और सोल्यूशंस का फायदा उठाने के मकसद से नई व्यापारिक इकाई खोलने की घोषणा की है।

नए वीडियो इंटीग्रेशन एंड इंजीनियरिंग (वीआईई) प्लेटफॉर्म को स्थापित करते हुए टेक महिंद्रा ने कहा कि उसका उद्देश्य अमेरिका मे विभिन्न वीडियो डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के साथ उसकी रणनीतिक स्थिति में सुधार करना है।

टेक महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सी.पी. गुरनानी ने कहा, ‘‘वीआईई प्लेटफॉर्म को स्थापित कर हम विकसित हो रहे एप्लीकेशंस और सेवाओं के साथ-साथ तेजी से बढ़ रहे डिजिटल वीडियो सर्विसेज मार्केट में सहयोग बढ़ाने में हमारी विशेषज्ञता बढ़ाएंगे।’’

इंडस्ट्री की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य रूप से मोबाइल वीडियो और ओवर द टॉप (ओटीटी) स्ट्रीमिंग सर्विसेज के साथ 5जी ट्रैफिक 90 फीसदी होगा।

5जी से सेल्युलर नेटवर्क में मोबाइल मीडिया बाजार के 2018 में 170 अरब डॉलर से 2028 में 420 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।

मोबाइल पर वीडियो, म्यूजिक और गेम्स पर उपभोक्ताओं का खर्च 2028 में लगभग दोगुना होकर लगभग 150 अरब डॉलर पहुंचने की संभावना है।
(आईएएनएस)

[@ शाओमी ने 2000 रुपए में लॉन्च किया 4जी फोन, जियो को देगा टक्कर]


[@ अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली]


[@ जन्माष्टमी पर करें ये खास उपाय, खूब बरसेगा धन]