businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चाय का उत्पादन दिसंबर 2017 में 9.47 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 tea production up by 947 percent in december 2017 291916कोलकाता। पिछले साल के आखिरी महीने में चाय उत्पादन में नौ फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। टी बोर्ड इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, 2017 के दिसंबर में चाय का उत्पादन 700.6 लाख किलोग्राम हुआ, जो दिसंबर 2016 के 640 लाख किलोग्राम से 9.47 फीसदी ज्यादा है।

असम में चाय का उत्पादन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10.41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 279.9 लाख किलोग्राम रहा। वहीं, पश्चिम बंगाल में भी दिसंबर 2016 के 213.7 लाख किलोग्राम के मुकाबले दिसंबर 2017 में चाय का उत्पादन 14.79 फीसदी बढक़र 245.3 लाख किलोग्राम हो गया।

तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक समेत दक्षिण भारत में चाय का उत्पादन दिसंबर 2017 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2.79 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 162.2 लाख किलोग्राम रहा।
(आईएएनएस)

[@ कुछ हटके हैं ये लोग, जिन्हें देख थम जाएंगी सांसें]


[@ अगर आपके व्हॉट्सएप पर यह मैसेज तो हो जाएं सावधान ]


[@ इस महीने में जन्मी लड़कियों का ऐसा होता है स्वभाव]