businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सितंबर में चाय उत्पादन 18.74 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 tea production grows 1874 percent in september 122580कोलकाता। सितंबर में चाय उत्पादन में 18.74 फीसदी की वृद्धि देखी गई और यह 18.46 करोड़ किलो रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में 15.54 करोड़ किलो का उत्पादन हुआ था। टी बोर्ड ऑफ इंडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।

साल दर साल आधार पर सितंबर में चाय उत्पादन में 2.91 करोड़ किलो की वृद्धि हुई। इसका प्रमुख कारण अनुकूल तापमान और अच्छी बारिश रही।

वहीं, वर्तमान वित्त वर्ष के अप्रैल-सितंबर तिमाही में चाय उत्पादन का अनुमान 79.589 करोड़ किलो ग्राम लगाया गया, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 79.586 करोड़ किलोग्राम था।

सितंबर के दौरान उत्तरी भारत में कुल 16.444 करोड़ किलोग्राम चाय का उत्पादन हुआ जो कि एक साल पहले की समान अवधि में हुई 13.696 करोड़ किलोग्राम की तुलना में 20.06 फीसदी अधिक है। वहीं, दक्षिणी भारत में 20.16 किलो से बढक़र 16.6 लाख किलो चाय का उत्पादन हुआ।

सितंबर में असम में चाय उत्पादन में 1.226 करोड़ किलो की वृद्धि हुई, जबकि पश्चिम बंगाल में 1.442 करोड़ किलो बढ़ा।

तमिलनाडु में चाय उत्पादन में 3.7 लाख किलो की वृद्धि हुई और केरल में 15 लाख किलो की मामूली वृद्धि हुई।
(आईएएनएस)