businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चाय का उत्पादन मई में 9.5 फीसदी गिरा, निर्यात 4 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 tea production down 95percent in may exports up 4 percent 326570कोलकाता। देश में चाय का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले इस साल मई में 9.5 फीसदी गिरकर 11.18 करोड़ किलोग्राम रहने का अनुमान है।

यह अनुमान टी बोर्ड इंडिया ने गुरुवार को जारी किया है। बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल चाय का उत्पादन मई में 12.35 करोड़ किलोग्राम था।

बोर्ड के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से मई के दौरान भारत से चाय का निर्यात चार फीसदी बढक़र 9.4 करोड़ किलोग्राम हो गया है जबकि पिछले साल की समान अवधि में भारत का चाय निर्यात 9.04 करोड़ किलोग्राम था।

चाय निर्यात मूल्य के मामले में आलोच्य अवधि में 1,8114.51 करोड़ रुपये की चाय का निर्यात इस साल हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में भारत ने 1,761.35 करोड़ रुपये मृूल्य की चाय का निर्यात किया था।

अनुमानित उत्पादन के आंकड़ों पर गौर करें तो देश के उत्तर और दक्षिण दोनों हिस्सों में चाय के उत्पादन में गिरावट आई है।

उत्तर भारत में चाय का उत्पादन इस साल मई में 536 लाख किलोग्राम रहने का अनुमान है जबकि पिछले साल 625.3 लाख किलोग्राम था। पश्चिम बंगाल में चाय का उत्पादन पिछले साल के 331.7 लाख किलोग्राम के मुकाबले थोड़ा ज्यादा 339 लाख किलोग्राम रहने का अनुमान है।

असम, पश्चिम बंगाल और अन्य क्षेत्रों को मिलाकर मई महीने में उत्तर भारत में चाय का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले नौ फीसदी गिरकर 898 लाख किलोग्राम रहने का अनुमान है।

तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक समेत दक्षिण भारत में चाय का उत्पादन इस साल मई 220.2 लाख किलोग्राम रहने का अनुमान है जबकि पिछले साल 251.8 किलोग्राम था।

भारत से चाय का निर्यात रूस, यूके्रन और कजाकिस्तान समेत राष्ट्रमंडल देशों को इस साल जनवरी से मई के दौरान पिछले साल के 266.9 लाख किलोग्राम से घटकर 238.9 लाख किलोग्राम  रहा।

ईरान को चाय का निर्यात आलोच्य अवधि में पिछले साल के मुकाबले 13.5 फीसदी बढक़र 103.6 लाख किलोग्राम हो गया।

इसी प्रकार मिस्र को पिछले साल के 348 लाख किलोग्राम के मुकाबले 576 किलोग्राम चाय का निर्यात हुआ।

पाकिस्तान को भारत ने पिछले साल के 379 किलोग्राम के मुकाबले इस साल 586 किलोग्राम चाय का निर्यात किया।

भारत ने इस साल आलोच्य अवधि में चीन को 366 किलोग्राम चाय निर्यात किया।
(आईएएनएस)

[@ कभी गाए थे प्यार के तराने, अब शक्ल देखना भी गंवारा नहीं]


[@ जिंदा है रावण की बहन सूर्पणखा, कर रही हैं कई चमत्कार ]


[@ कुबेर को प्रसन्न करने के लिए करें ये पांच सरल उपाय]