businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चाय उत्पादन 6.7 फीसदी गिरा, निर्यात 6.5 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 tea production declines 67 percent 339678कोलकाता। देश के चाय उत्पादन में जुलाई में करीब 6.7 फीसदी की अनुमानित गिरावट दर्ज की गई, जो 15.13 करोड़ किलोग्राम रहा। जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 16.22 करोड़ किलोग्राम था। टी बोर्ड इंडिया के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी-जुलाई में चाय के निर्यात में करीब 6.5 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 13.32 करोड़ किलोग्राम रहा।

जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 12.49 करोड़ किलोग्राम था। मूल्य के संदर्भ में इस साल के प्रथम सात महीनों में चाय के निर्यात में 6.75 फीसदी वृद्धि हुई, जोकि 2,618.83 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,453.18 करोड़ रुपये थी।

चाय का निर्यात मुख्य रूप से पड़ोसी पाकिस्तान, चीन और ईरान को किया जाता है, जहां निर्यात में तेजी दर्ज की गई है। जबकि जर्मनी और सीआईएस देशों में निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है। चाय उत्पादन के अनुमानित आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई में उत्तर और दक्षिण भारत दोनों ही क्षेत्रों में चाय की फसल का कम उत्पादन हुआ है।

[@ सफर में उल्टी और सिरदर्द से परेशान हैं, तो पढें इसे...]


[@ अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली]


[@ सूखे व फटे होंठ के लिए घरेलू उपचार]