businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चाय निर्यात 10 महीने में 7 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 tea exports rise 7 percent in april january 300265कोलकाता। भारत ने वित्त वर्ष 2017-18 के अप्रैल से लेकर जनवरी के दौरान 20.067 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में किए गए निर्यात 18.81 करोड़ किलोग्राम से सात फीसदी ज्यादा है।

भारत ने चालू वित्त वर्ष में जहां रूस, यूक्रेन, कजाकिस्तान और जर्मनी को अपेक्षाकृत कम चाय का निर्यात किया है वहीं पाकिस्तान, चीन, ईरान और मिस्र को किए गए निर्यात में इजाफा हुआ है।

टी बोर्ड इंडिया की ओर से जारी चाय निर्यात के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले दस महीने में भारत ने 3,970.37 करोड़ रुपये की चाय का निर्यात किया है जोकि पिछले साल की समान अवधि के आंकड़े 3,874.82 रुपये से 2.5 फीसदी अधिक है।

हालांकि इस साल जनवरी में चाय का निर्यात थोड़ा सुस्त रहा है। जनवरी में भारत ने 2.05 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया जोकि पिछले साल की समान अवधि के 2.10 करोड़ किलोग्राम से 2.28 फीसदी कम है।

भारत ने 2017 के जनवरी-दिसंबर के दौरान 24.068 किलोग्राम चाय का निर्यात किया जोकि पिछले 36 साल का सबसे उच्च स्तर है।

(आईएएनएस)

[@ दो हजार रूपए में मिलेगी हार्ले से लेकर बुलट, जानिए कैसे]


[@ पत्नियों की ऐसी हरकतों पर पति बोलें"Please NO"]


[@ राशिनुसार : महादेव का ऐसा अभिषेक देगा व्यापार और नौकरी में चमत्कार ]