businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चाय निर्यात में 4.58 प्रतिशत वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Sep 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 tea exports rise 458 percent in january july 257833कोलकाता। भारतीय चाय बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष प्रथम सात महीनों के दौरान चाय निर्यात 4.58 प्रतिशत बढक़र 1211.30 लाख किलोग्राम रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान यह 1158.30 लाख किलोग्राम रहा था।

बोर्ड ने बुधवार को कहा कि मूल्य के संदर्भ में जनवरी से जुलाई की अवधि के दौरान चाय निर्यात बढक़र 2,363.22 करोड़ रुपये का रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान यह 2,260.07 करोड़ रुपये का रहा था।

मिस्र, चीन और श्रीलंका को होने वाले भारतीय चाय निर्यात में काफी वृद्धि हुई है।

चाय बोर्ड के अनुसार, इस अवधि के दौरान श्रीलंका को चाय के निर्यात में 98.23 प्रतिशत वृद्धि हुई और यह 22.60 लाख किलोग्राम से बढक़र 44.80 लाख किलोग्राम हो गया।

इसी तरह भारत ने चीन को इस अवधि के दौरान 71 प्रतिशत अधिक चाय का निर्यात किया और यह 41.90 लाख किलोग्राम रहा, जबकि श्रीलंका को चाय के निर्यात में 150 प्रतिशत वृद्धि हुई और यह 25 लाख किलोग्राम रहा।

भारत ने इन सात महीनों के दौरान ईरान को 125.20 लाख किलोग्राम चाय का निर्यात किया और संयुक्त अरब अमीरात को 100.10 लाख किलोग्राम चाय का निर्यात किया।
(आईएएनएस)

[@ कुबेर को प्रसन्न करने के लिए करें ये पांच सरल उपाय]


[@ मर्दाें को पसंद हैं इस कलर की कार, बताती है आपका नेचर ....]


[@ इस "जिम देवी" की एक झलक पाने को तरसते है लोग]