businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चाय का निर्यात अप्रैल में 11.5 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tea exports increase 115 percent in april tea board 385866कोलकाता। भारत से चाय का निर्यात इस साल अप्रैल में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 11.5 फीसदी बढक़र 179.3 लाख किलोग्राम हो गया। पिछले साल अप्रैल में भारत ने 160.8 लाख किलोग्राम चाय का निर्यात किया था।

कीमतों के मामले में देखें तो इस साल अप्रैल में चाय के निर्यात में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 30 फीसदी का इजाफा हुआ है।

भारत ने इस साल अप्रैल में 401.32 करोड़ रुपये का चाय निर्यात किया जबकि पिछले साल इसी महीने में देश का चाय निर्यात का मूल्य 308.76 करोड़ रुपये था।

प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, प्रति किलो चाय की कीमत 223.83 रुपये रही जबकि पिछले साल चाय की कीमत 192.01 रुपये थी। इस प्रकार प्रति किलो कीमत में 16.57 फीसदी का इजाफा हुआ।

भारत ने अप्रैल में पाकिस्तान को 8.5 लाख किलोग्राम चाय का निर्यात किया, जबकि पिछले साल इसी महीने में पाकिस्तान को 8.3 लाख किलोग्राम चाय का निर्यात हुआ था।

भारत से इस साल अप्रैल में चीन को 6.4 लाख किलोग्राम चाय का निर्यात किया जबकि पिछले साल इसी महीने में 7.3 लाख किलोग्राम किया था।

वहीं, ईरान को इस साल आलोच्य महीने में भारत ने 49.2 लाख किलोग्राम चाय का निर्यात किया जबकि पिछले साल अप्रैल में महज 16.8 किलोग्राम चाय का ही निर्यात ईरान को हुआ था।
(आईएएनएस)

[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ दुष्कर्म का शिकार होते बचीं फराह ]