businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चाय के निर्यात में 2018 में मामूली गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Feb 13, 2019 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 tea exports down marginally in 2018 368489कोलकाता। देश के चाय निर्यात में साल 2018 में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जोकि 24.91 करोड़ किलोग्राम रही, जबकि इसके एक साल पहले 25.19 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया था।

टी बोर्ड इंडिया के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

बोर्ड के अंतरिम आंकड़ों से यह पता चलता है कि मूल्य के संदर्भ में पिछले कैलेंडर वर्ष में चाय के निर्यात में 3 फीसदी की तेजी रही, जोकि कुल 5,132.37 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 4,987.59 करोड़ रुपये थी।

पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसी देशों को किए जाने वाले चाय के निर्यात में मात्रा के संर्दभ में तेजी आई और जर्मनी, ब्रिटेन और सीआईएस देशों को किए निर्यात में गिरावट दर्ज की गई।

पाकिस्तान को पिछले साल जनवरी से दिसंबर की अवधि में कुल 1.58 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया, जबकि साल 2017 में कुल 1.47 किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया था।

चीन को किए जानेवाला निर्यात पिछले साल 1.02 करोड़ किलोग्राम रहा, जबकि साल 2017 में कुल 85.2 लाख किलोग्राम का निर्यात किया गया था।

बोर्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि स्वतंत्र देशों के कॉमनवेल्थ (सीआईएस) देशों में रूस, उक्रेन, कजाकिस्तान और अन्य को पिछले साल कुल 6.11 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया, जबकि साल 2017 में इन देशों को कुल 6.4 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया था।

(आईएएनएस)

[@ इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]