businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

TCS ने जेडीए सॉफ्टवेयर से की भागीदारी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 12, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tcs partners with jda software on supply chain solutions 368242मुंबई। भारतीय आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सोमवार को जेडीए सॉफ्टवेयर के साथ वैश्विक भागीदारी की घोषणा की, ताकि दुनिया भर के ग्राहकों की आपूर्ति शृंखला को मजबूत करने के लिए अगली पीढ़ी के कॉगनिटिव समाधानों का निर्माण कर सके।

टीसीएस ने कहा कि इस भागीदारी का लक्ष्य भविष्य की आपूर्ति शृंखलाओं के लिए संयुक्त, अंतर-तकनीकी समाधान विकसित करना है।

टीसीएस के उपाध्यक्ष और वैश्विक प्रमुख (एलाएंस एंड टेक्नॉलजी यूनिट) रमन वेंकटरमन ने एक बयान में कहा, ‘‘टीसीएस के उन्नत और डिसरप्टिव कारोबार 4.0 डिजिटल टेक्नॉलजीज और गहरी विशेषज्ञता का जेडीए के एंड-टू-एंड आपूर्ति शृंखला और रिटेल समाधानों के साथ गठजोड़ से हम हमारे ग्राहकों की आपूर्ति शृंखला को सामूहिक रूप से सुदृढ़ करेंगे, जिससे वे उत्पाद की मांग को इंटेलीजेंट तरीके से पूरा कर सकें, नए कारोबारी मॉडल, क्षमता और मूल्य प्रस्तावों की पहचान कर सकें।’’

इस समाधानों का लक्ष्य मनुष्य-मशीन भागीदारी को बढ़़ावा देना है, ताकि जटिल कारोबारी समस्याओं का तेजी से समाधान किया जा सके, उत्पादकता में कई गुना का सुधार किया जा सके और ग्राहक अनुभव को बदला जा सके।

(आईएएनएस)

[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]