businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा स्टील ब्रिटेन में करेगी 400 कर्मचारियों की छंटनी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata steel to lay off 400 employees in britain 401771मुंबई। टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि यूरोपीय स्टील उद्योग में 'काफी चुनौतियों' के कारण वह ब्रिटेन में 400 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करेगी। यह ऐसे समय में किया जा रहा है, जब यूरोप की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं ब्रिटेन और जर्मनी मंदी के कगार पर हैं और वहां नकारात्मक वृद्धि दर दर्ज की जा रही है।

नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वह ऑर्ब इलेक्ट्रिकल स्टील के लिए 'आगे का रास्ता खोजने में' असमर्थ है, इसलिए वह इसकी साइट को बंद कर रही है, जिससे 380 नौकरियां जाएंगी।

टाटा स्टील ने सूचना दी कि इसके अलावा वह ब्रिटेन में वोल्वरहैम्पटन इंजीनियरिंग स्टील्स सर्विस सेंटर के लिए खरीदार जुटाने में असफल रही और बोल्टन के सेल्स कार्यालय समेत इसे बंद करने जा रही है, जिससे 26 लोगों की नौकरी चली जाएगी।

टाटा स्टील के यूरोपीय परिचालन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेनरिक एडम ने कहा, "हम सीपीआई और सुराहैमर्स ब्रक्स के करीब 400 सहकर्मियों का भविष्य सुरक्षित रखने में सफल रहे, लेकिन साउथ वेल्स के आर्ब के लिए आज का प्रस्ताव एक बुरी खबर है। यह जरूरी है, ताकि हम अपने संसाधनों पर ध्यान दे सकें।"(आईएएनएस)

[@ वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार]


[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]


[@ फिट रहने में वसायुक्त चॉकलेट और मांस अधिक मददगार]