businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टीसीआईएल अपनी विकास योजना का मूल्यांकन कर रही

Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 tata steel subsidiary tcil evaluating growth plans 324772कोलकाता। टाटा स्टील की सहायक कंपनी, टिनप्लेट कंपनी इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) अपनी विकास योजना का मूल्यांकन कर रही है और इसे अंतिम रूप देने में छह से 12 महीने लगेंगे।

कंपनी के एक बयान में कहा, ‘‘टिनप्लेट विकास योजनाओं का मूल्यांकन कर रही है और दो प्रकार की चीजें हैं, जिनपर हम गौर कर रहे हैं। पहली चीज सतत रूप से संयंत्र में सुधार करने की जरूरत है, ताकि हम उत्पादकता में सुधार कर सकें और दूसरी चीज एक नई इकाई की स्थापना है।’’

कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक आनंद सेन ने कहा, ‘‘इन दोनों पर कार्य प्रगति पर है।’’

आनंद सेन ने कंपनी के अध्यक्ष कौशिक चटर्जी की गैरहाजिरी में 99वीं वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता में यह बात कही।

बैठक में शेयरधारकों को अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘‘इस निष्कर्ष पर पहुंचने में अतिरिक्त छह महीने से एक साल का समय लगेगा।’’

कंपनी परिचालन सुधारों के लिए टाटा स्टील यूरोप के साथ काम कर रही है।

(आईएएनएस)

[@ इन 9 बातों से टाल सकते हैं हार्ट अटैक]


[@ रूखी त्वचा के लिए महंगा नहीं सस्ता और असदार घरेलू इलाज]


[@ राशिनुसार : महादेव का ऐसा अभिषेक देगा व्यापार और नौकरी में चमत्कार ]