businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

NTPC के लिए 300 मेगावाट प्रोजेक्ट पर काम करेगी टाटा पावर सोलर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 08, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata power solar bags contract for constructing 300 mw power project 437066नई दिल्ली। टाटा पावर सोलर ने एनटीपीसी के लिए 300 मेगावाट के सीपीएसयू-2 के निर्माण के लिए 1,730.16 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है। ग्रिड-कनेक्टेड सोलर फोटोवोल्टिक प्रोजेक्ट के लिए कमर्शियल ऑपरेशन डेट (सीओडी) को 2021 (18 महीने) के लिए निर्धारित किया गया है।

इस ऑर्डर के साथ टाटा पावर सोलर की ऑर्डर बुक बाहरी और आंतरिक ऑर्डर सहित लगभग 8,541 करोड़ रुपये की हो चुकी है।

टाटा पावर के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा ने कहा, "यह ऐसी परियोजनाएं हैं, जो टाटा पावर के परियोजना प्रबंधन और निष्पादन कौशल में विश्वास को प्रदर्शित करती हैं। यह ऑर्डर हमारे लिए एक प्रेरणा है कि हम अपने ग्राहकों को उनकी उम्मीदों के अनुसार सबसे अच्छा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करते रहें।"

सितंबर 2019 की पोस्ट रिवर्स नीलामी में टाटा पावर सोलर को तीन साल के ओ एंड एम सहित 343 करोड़ रुपये के 105 मेगावॉट फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला था।

सिन्हा ने इस परियोजना पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि यह परियोजना देश की सबसे प्रमुख फ्लोटिंग सौर परियोजनाओं में से एक है। (आईएएनएस)

[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]


[@ इस मॉडल का बचपन में हुआ यौन शोषण, सौतेले पिता..]