businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा पॉवर और एचपीसीएल में साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata power hpcl ink mou to set up ev charging stations 343504नई दिल्ली। विद्युत कंपनी टाटा पॉवर और सरकारी नवरत्न ऑइल एंड गैस कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लि. (एचपीसीएल) ने गुरुवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर की घोषणा की है, जिसके तहत एचपीसीएल की रिटेल आउटलेट्स समेत अन्य स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए वाणिज्यिक स्तर के चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस महत्वपूर्ण समझौते के माध्यम से टाटा पॉवर और एचपीसीएल इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-कार, ई-रिक्शा, ई-बाइक, ई-बस आदि) के लिये चार्जिंग की अवसंरचना की योजना, विकास और परिचालन के लिये सहमत हुए हैं। दोनों कंपनियां संबद्ध क्षेत्रों, जैसे नवीकरण योग्य ऊर्जा में अवसर और गठबंधन की संभावना भी देखेंगी।

टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘यह ग्राहकों के लिए सेवाओं को पारंपरिक सीमाओं से इतर बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत में प्रस्तावित चार्जिंग स्टेशनों के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों को सेवा प्रदान कर टाटा पॉवर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की पैठ बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाएगा।’’

टाटा पॉवर में न्यू बिजनेस सर्विसेज और बिजनेस एक्सीलेंस के रणनीति प्रमुख राहुल शाह ने कहा, ‘‘टाटा पॉवर स्थायित्वपूर्ण ऊर्जा के लिए बदलाव में अग्रणी रहा है। हम रणनीतिक स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर ईवी चार्जिंग की अवसंरचना का विस्तार करना चाहते हैं। एचपीसीएल के साथ हमारे गठबंधन से हमारी ईवी अवसंरचना राष्ट्रीय स्तर की होगी और हमारे ग्राहकों को विश्वस्तरीय सेवाएं मिलेंगी।’’

एचपीसीएल में कॉपोर्रेट रणनीति योजना एवं व्यवसाय विकास के कार्यकारी निदेशक रजनीश मेहता ने कहा, ‘‘हम व्यवसाय को विविधता प्रदान करने और भविष्य के लिए तैयार रहने में विश्वास करते हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में एक बड़ी बाधा है सीमा की अनिश्चितता, जिसके लिए देशभर में चार्जिंग की अवसंरचना चाहिए। हम मानते हैं कि ईवी की बाजार में स्वीकार्यता के लिए चार्जिंग स्टेशनों का मजबूत नेटवर्क जरूरी है, इससे अंतिम मील तक संपर्क भी सुनिश्चित होगा और ईवी बड़े पैमाने पर अपनाए जाएंगे।’’
(आईएएनएस)

[@ 12वीं में कम नंबर हैं तो नो टेंशन क्योंकि....]


[@ जानिए, कौनसी है देश की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें]


[@ यह राखी बांधने से आएंगे अच्छे दिन, रहेंगे बुरी नजर से दूर ]