businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा मोटर की वैश्विक थोक बिक्री 19 फीसदी घटी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 13, 2019 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tata motors october global wholesale down 19 percent 413380मुंबई। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स समूह ने मंगलवार को अक्टूबर में अपनी वैश्विक थोक बिक्री में 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जो 89,108 वाहनों की रही, जिसमे जगुआर लैंड रोवर भी शामिल है। समूह के अनुसार, टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू की थोक बिक्री अक्टूबर 2018 की तुलना में समाक्षाधीन माह में 36 प्रतिशत घटकर 28,478 वाहनों की रह गई।

समूह की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "अक्टूबर 2019 में सभी यात्री वाहनों की थोक बिक्री 60,630 वाहनों की रही, जो अक्टूबर 2018 से सात प्रतिशत कम है।"

बयान के अनुसार, "जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक थोक बिक्री 47,278 वाहनों की रही। जगुआर की थोक बिक्री 12,367 वाहनों की रहीं, जबकि लैंड रोवर की थोक बिक्री समीक्षाधीन माह में 34,911 वाहनों की रही।" (आईएएनएस)

[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]