businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा मोटर्स की नवंबर में घरेलू बिक्री 4 फीसदी गिरी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata motors november domestic sales down 4 percent 354689मुंबई। वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की नवंबर में घरेलू बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 50,470 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के नवंबर में कुल 52,464 वाहनों की बिक्री हुई थी।

कंपनी ने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) की बिक्री में पिछले महीन 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, जोकि कुल 33,488 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल नवंबर में कपनी ने कुल 35,307 वाहनों की बिक्री की थी। बिक्री में गिरावट का मुख्य कारण बाजार में तरलता की कमी के कारण ग्राहकों की भावनाएं प्रभावित होना है। इसके साथ ही उच्च ब्याज दरों और ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण भी बिक्री गिरी है।’’

टाटा मोटर्स ने आगे कहा, ‘‘साल 2018 का नवंबर महीना उद्योग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि तरलता की कमी से ग्राहकों की गाड़ी खरीदने की योजना प्रभावित हुई, खुदरा वित्त की गैर उपलब्धता से भी बिक्री घटी।’’

पिछले महीने कंपनी के घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में केवल 1 फीसदी की गिरावट आई और कुल 16,982 वाहनों की बिक्री हुई। (आईएएनएस)

[@ रोंगटे खडे कर देगा ये वीडियो, कमजोर दिलवाले ना देखें]


[@ कैसे करें अजनबी लडकी से बातचीत...]


[@ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आज भी कुंवारी हैं लेकिन क्यों]