businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओडिशा में टाटा समूह का कुल निवेश 1 लाख करोड़ रुपये होगा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata group total investment in odisha to cross rs 1 lakh cr soon 351145भुवनेश्वर। टाटा समूह का ओडिशा में कुल निवेश जल्द ही एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगा। कंपनी के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘टाटा समूह का ओडिशा से जुड़ाव बहुत पुराना है, जोकि 100 सालों से भी अधिक का है।’’

चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा स्टील को आयरन ओर का पहला ठेका मयूरभंज के महाराजा ने 20वीं सदी की शुरुआत में दिया था। उसके बाद से समूह ने राज्य में अपना महत्वपूर्ण विस्तार किया है।

उन्होंने यह मेक इन इंडिया कॉन्क्लेव में कहा, ‘‘हमने पहले ही यहां 75,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और टाटा स्टील के कलिंगनगर प्लांट में और 25,000 करोड़ रुपये के निवेश यह एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि राज्य में न सिर्फ टाटा स्टील की बड़ी मौजूदगी है, बल्कि टाटा मोटर्स की भी यहां महत्वपूर्ण उपस्थिति है, जिसके राज्य में 30 सर्विस स्टेशंस और डीजल नेटवर्क है। टीसीएस (टाटा कंसलटंसी सर्विस) राज्य की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है और दूसरे चरण के बाद इसके कर्मचारियों की संख्या बढक़र 12,000 हो जाएगी।

(आईएएनएस)

[@ बारिश के दिनों में मेकअप करने से पहले, पढें इसे...]


[@ सता रही है मोटापे की परेशानी, तो इन आसान तरीकों से करें दूर]


[@ कभी देखा है धरती का ये अनोखा रूप]