businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल के नए स्टोर में पहला आगंतुक बनने को दिनभर कतारों में रहे लोग

Source : business.khaskhabar.com | Jun 17, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 taiwanese queues 24 hours to be first into new apple store 388234ताइपे। ताइवान ताइवान की राजधानी ताइपे के सिनयी जिला स्थित एप्पल के दूसरे आधिकारिक स्टोर में प्रवेश कर पहला वहां पहला आगंतुक बनने की चाहत में लोग दिनभर कतारों में लगे रहे।

न्यूज वेबसाइट ताइपे टाइम्स की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल को चाहने वाले 33 साल के लु शाओ हुआ ने कहा, ‘‘मैं यहां शुक्रवार अपराह्न 2-3 बजे आया, क्योंकि मैं एप्पल के नए स्टोर का पहला आगंतुक बनना चाहता था।’’

लु ने कहा कि उन्होंने 2006 में एप्पल का पहला उत्पाद आईपॉड शफल खरीदा था। उन्होंने बताया कि वह एप्पल के फोटाग्राफी कोर्स में हिस्सा लेने के बारे में सोच रहा है। इसलिए वह महज थोड़ा विश्राम करने के लिए घर जाना चाहते हैं।

एप्पल का नया स्टोर ‘एप्पल शीनयी ए-13’ सोंगशु और सोग्रेन के कॉनर्र स्थित कंपनी के भवन में है जबकि दूसरा स्टोर ताइपे 101 शॉपिंग माल के भीतर है।

कंपनी ने जुलाई 2017 में ताइपे 101 शॉपिंग सेंटर में अपना पहला स्टोर खोला था तो 28 साल का आदमी जो पहला आगंतुक बना था वह 68 घंटे तक कतार में लगा रहा।

एप्पल ने बताया कि करीब 40 लाख लोग पिछले दो साल में उसके स्टोर में पधारे हैं।
(आईएएनएस)

[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]