businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सुषमा की प्रवासियों से निवेश की अपील

Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sushma swaraj apeals NRIs to invest in indiaलंदन। विदेश मंत्री और प्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ब्रिटेन में रहने वाले प्रवासी भारतीयों से अपील की कि वे भारत में निवेश करें क्योंकि देश में आज बेशुमार अवसर हैं। स्वराज ने लंदन में दो दिवसीय क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करते हुए कहा, आज आपके सामने हमारे साथ जुडने के लिए बेशुमार अवसर हैं, खासकर विनिर्माण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शोध और नवाचार, ज्ञान अर्थव्यवस्था और युवा विकास के क्षेत्र में। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय गंगा स्वच्छता अभियान, मेट्रो रेल और स्मार्ट शहर परियोजनाओं से जुड सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन (पीआईओ) कार्ड अब 15 साल की जगह पूरे जीवन भर के लिए वैध हैं। पीआईओ को अब भारत में 180 दिन से अधिक रहने पर भी पुलिस थानों में रिपोर्ट करने की जरूरत नहीं है।