businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के दाम फिर लगातार दूसरे दिन बढ़े

Source : business.khaskhabar.com | Oct 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 surge in fuel prices continues 406576नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। दाम में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन की वृद्धि के बाद पेट्रोल दिल्ली में 74.61 रुपये लीटर हो गया है, जोकि पिछले साल 25 नवंबर के बाद का सबसे ऊंचा भाव है। देश की राजधानी में डीजल 67.49 रुपये प्रति लीटर हो गया है। उधर, कच्चे तेल का भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को तकरीबन तीन फीसदी टूटा और ब्रेंट क्रूड का दाम 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 19 पैसे जबकि कोलकाता और मुंबई में 13 पैसे और चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। डीजल दिल्ली में 16 पैसे, कोलकाता में 10 पैसे, मुंबई में 12 पैसे और चेन्नई में 11 पैसे लीटर महंगा हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.61 रुपये, 77.23 रुपये, 80.21 रुपये और 77.50 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 67.49 रुपये, 69.85 रुपये, 70.76 रुपये और 71.30 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को लेकर टकराव के कारण चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती आने की रिपोर्ट के बाद पिछले कारोबारी सत्र में इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड का दिसंबर डिलीवरी अनुबंध 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ 59.41 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। ब्रेंट क्रूड का दाम करीब एक महीने के बाद 60 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बंद हुआ। इससे पहले तीन सितंबर को ब्रेंट क्रूड का भाव 58.26 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। हालांकि उसके बाद मंगलवार को तेजी लौटी, लेकिन भाव 60 डॉलर के नीचे ही बना हुआ था।  (आईएएनएस)

[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा ]