businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1075 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 strong rise in stock markets sensex up 1075 points 405189मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1075.41 अंकों की तेजी के साथ 39,090.03 पर और निफ्टी 329.20 अंकों की तेजी के साथ 11,603.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 829.38 अंकों की तेजी के साथ 38,844.00 पर खुला और 1075.41 अंकों या 2.83 फीसदी तेजी के साथ 39,090.03 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,441.12 के ऊपरी स्तर और 38,674.04 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। बजाज फाइनेंस (8.70 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (8.13 फीसदी), एशियन पेंट्स (7.89 फीसदी), आईटीसी (6.95 फीसदी) और एक्सिस बैंक (6.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - इंफोसिस (4.97 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.16 फीसदी), पॉवरग्रिड (4.07 फीसदी), एनटीपीसी (3.42 फीसदी) और टेक महिंद्रा (2.68 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी जोरदार तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 434.39 अंकों की तेजी के साथ 14,554.46 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 360.67 अंकों की तेजी के साथ 13,564.92 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 268.5 अंकों की तेजी के साथ 11,542.70 पर खुला और 329.20 अंकों या 2.92 फीसदी तेजी के साथ 11,603.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,694.85 के ऊपरी और 11,471.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तुएं (6.55 फीसदी), बैंकिंग (5.68 फीसदी), औद्योगिक (5.18 फीसदी), वित्त (5.02 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (4.28 फीसदी) मं सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - तेल और गैस (3.38 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (3.29 फीसदी), प्रौद्योगिकी (3.12 फीसदी), दूरसंचार (1.13 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.70 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2,794 शेयरों में तेजी और 1,627 में गिरावट रही, जबकि 981 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)

[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]