businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 70 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets rise sensex up 70 points 413833मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 70.21 अंकों की तेजी के साथ 40,356.69 पर और निफ्टी 23.20 अंकों की तेजी के साथ 11,895.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 121.72 अंकों की तेजी के साथ 40,408.20 पर खुला और 70.21 अंकों या 0.17 फीसदी तेजी के साथ 40,356.69 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,650.06 के ऊपरी और 40,308.09 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। भारतीएयरटेल (8.42 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (5.19 फीसदी), कोटक बैंक (1.60 फीसदी), सनफार्मा (1.18 फीसदी) व टाटा मोटर्स (0.96 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- हीरो मोटो कॉर्प (1.85 फीसदी), बजाज ऑटो (1.43 फीसदी), मारुति (1.38 फीसदी), आईटीसी (1.30 फीसदी) व वीईडीएल (1.29 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 93.05 अंकों की तेजी के साथ 14,772.99 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 17.28 अंकों की गिरावट के साथ 13,326.40 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.10 अंकों की तेजी के साथ 11,904.20 पर खुला और 23.20 अंकों या 0.20 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 11,895.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,973.65 के ऊपरी स्तर और 11,879.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 7 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (8.40 फीसदी), ऑटो (0.90 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.64 फीसदी), हेल्थकेयर (0.62 फीसदी) व वित्त (0.45 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में-बिजली (0.76 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.60 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.44 फीसदी), तेल एवं गैस (0.41 फीसदी) व यूटीलीटी (0.40 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1140 शेयरों में तेजी और 1461 में गिरावट रही, जबकि 163 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)

[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]