businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 162 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 04, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets rise sensex up 162 points 402060मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 161.83 अंकों की तेजी के साथ 36,724.74 पर और निफ्टी 46.75 अंकों की तेजी के साथ 11,023.25 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.33 अंकों की तेजी के साथ 36,575.24 पर खुला और 161.83 अंकों या 0.44 फीसदी तेजी के साथ 36,724.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,776.31 के ऊपरी और 36,409.54 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (2.97 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.46 फीसदी), टाटा स्टील (2.40 फीसदी), वीईडीएल (1.94 फीसदी) और एनटीपीसी (1.79 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - मारुति (3.64 फीसदी), सनफार्मा (2.97 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.80 फीसदी), एशियन पेंट (2.64 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (1.99 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 18.00 अंकों की तेजी के साथ 13,263.58 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 36.10 अंकों की तेजी के साथ 12,405.92 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,790.40 पर खुला और 46.75 अंकों या 0.43 फीसदी तेजी के साथ 10,844.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,858.75 के ऊपरी और 10,746.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (1.91 फीसदी), धातु (1.72 फीसदी), बैंकिंग (1.06 फीसदी), वित्त (0.85 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.82 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में शामिल रहे- ऑटो (1.74 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.31 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य सेवाएं एवं वस्तुएं (0.92 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.12 फीसदी) और रियल्टी (0.06 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1194 शेयरों में तेजी और 1196 में गिरावट रही, जबकि 167 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास]


[@ पाएं कैटरीना-दिव्यांका जैसी Glowing Skin]