businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 47 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets rally sensex up 47 points 354773मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 46.70 अंकों की तेजी के साथ 36,241.00 पर और निफ्टी 7.00 अंकों की तेजी के साथ 10,883.75 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 202.39 अंकों की तेजी के साथ 36,396.69 पर खुला और 46.70 अंकों या 0.13 फीसदी तेजी के साथ 36,241.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,446.16 के ऊपरी स्तर और 36,099.68 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। यस बैंक (4.92 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (4.12 फीसदी), वेदांत (3.70 फीसदी), एनटीपीसी (3.68 फीसदी) और अडानी पोट्र्स (2.61 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - सन फार्मा (7.52 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.79 फीसदी), आईटीसी (1.14 फीसदी), रिलायंस (1.02 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.47 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 68.48 अंकों की तेजी के साथ 15,107.83 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 66.93 अंकों की तेजी के साथ 14,494.09 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 53.95 अंकों की तेजी के साथ 10,930.70 पर खुला और 7.00 अंकों या 0.06 फीसदी तेजी के साथ 10,883.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,941.20 के ऊपरी और 10,845.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता सेवाएं (2.66 फीसदी), रियल्टी (2.60 फीसदी), बिजली (2.47 फीसदी), धातु (2.14 फीसदी) और दूरसंचार (1.15 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में -स्वास्थ्य सेवाएं (1.21 फीसदी), ऊर्जा (0.52 फीसदी), वाहन (0.19 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.03 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,288 शेयरों में तेजी और 1,291 में गिरावट रही, जबकि 200 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ चाहिए अच्छी नौकरी तोCV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें….]


[@ पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो]


[@ क्या खाने के तुरंत बाद चाय पीना खतरनाक?]