businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 413 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets rally sensex up 413 points 375869मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 412.84 अंकों की तेजी के साथ 38,545.72 पर और निफ्टी 124.95 अंकों की तेजी के साथ 11,570.00 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 75.42 अंकों की तेजी के साथ 38,208.30 पर खुला और 412.84 अंकों या 1.08 फीसदी तेजी के साथ 38,545.72 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,593.65 के ऊपरी स्तर और 38,148.44 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। एचसीएल टेक (3.84 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (3.36 फीसदी), यस बैंक (2.71 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.64 फीसदी) और , सनफार्मा (2.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - ओएनजीसी (2.06 फीसदी), टाटा स्टील (1.73 फीसदी), बजाज ऑटो (1.53 फीसदी),पॉवरग्रिड (1.00 फीसदी) और एनटीपीसी (0.80 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 160.52 अंकों की तेजी के साथ 15,328.21 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 140.03 अंकों की तेजी के साथ 14,918.29 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.60 अंकों की तेजी के साथ 11,463.65 पर खुला और 124.95 अंकों या 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 11,570.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,588.50 के ऊपरी और 11,452.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (1.61 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.56 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.45 फीसदी), बैंकिंग (1.43 फीसदी) और वित्त (1.38 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (0.35 फीसदी) व बिजली (0.18 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,955 शेयरों में तेजी और 1,054 में गिरावट रही।

(आईएएनएस)

[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]