businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 404 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets rally sensex up 404 points 369973मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 403.65 अंकों की तेजी के साथ 35,756.26 पर और निफ्टी 131.10 अंकों की तेजी के साथ 10,735.45 पर बंद हुआ।
   
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 212.32 अंकों की तेजी के साथ 35,564.93 पर खुला और 403.65 अंकों या 1.14 फीसदी तेजी के साथ 35,756.26 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,797.11 के ऊपरी स्तर और 35,469.49 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में 26 शेयरों में तेजी रही। वेदांत (4.67 फीसदी), टाटा स्टील (4.13 फीसदी), ओएनजीसी (3.63 फीसदी), एनटीपीसी (2.85 फीसदी) और यस बैंक (2.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में -हीरो मोटोकॉर्प (0.66 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.30 फीसदी), बजाज-ऑटो (0.16 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (0.08 फीसदी) शामिल रहे।
   
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 125.78 अंकों की तेजी के साथ 13,992.24 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 110.66 अंकों की तेजी के साथ 13,272.40 पर बंद हुआ।
   
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.1 अंकों की तेजी के साथ 10,655.45 पर खुला और 131.10 अंकों या 1.24 फीसदी तेजी के साथ 10,735.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,752.70 के ऊपरी और 10,646.40 के निचले स्तर को छुआ।
   
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें धातु (2.99 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.24 फीसदी), तेल और गैस (2.19 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.78 फीसदी) और ऊर्जा (1.64 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,490 शेयरों में तेजी और 1,121 मेंं गिरावट रही, जबकि 155 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(आईएएनएस)

[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]