businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 213 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets rally sensex up 213 points 366547मुंबई। देश का अंतरिम बजट पेश होने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 212.74 अंकों की तेजी के साथ 36,469.43 पर और निफ्टी 62.70 अंकों की तेजी के साथ 10,893.65 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.05 अंकों की तेजी के साथ 36,311.74 पर खुला और 212.74 अंकों या 0.59 फीसदी तेजी के साथ 36,469.43 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,778.14 के ऊपरी स्तर और 36,221.32 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। हीरो मोटोकॉर्प (7.48 फीसदी), मारुति (4.96 फीसदी), एचसीएल टेक (3.86 फीसदी), एशियन पेंट्स (3.14 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (2.14 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -वेदांत (17.82 फीसदी), यस बैंक (4.45 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक(3.09 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.68 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.91 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 81.29 अंकों की तेजी के साथ 14,641.38 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 24.23 अंकों की तेजी के साथ 13,950.45 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.4 अंकों की तेजी के साथ 10,851.35 पर खुला और 62.70 अंकों या 0.58 फीसदी तेजी के साथ 10,893.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,983.45 के ऊपरी और 10,813.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से 15 में तेजी रही, जिसमें वाहन (2.65 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.77 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (1.14 फीसदी), रियल्टी (1.33 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.11 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के चार गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (3.80 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.76 फीसदी), बैंकिंग (1.04 फीसदी) और वित्त (0.06 फीसदी) शामिल हैं।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,178 शेयरों में तेजी और 1,360 में गिरावट रही, जबकि 139 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(आईएएनएस)

[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]