businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 190 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets rally sensex up 190 points 356233मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 190.29 अंकों की तेजी के साथ 35,150.01 पर और निफ्टी 60.70 अंकों की तेजी के साथ 10,549.15 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 375.59 अंकों की गिरावट के साथ 34,584.13 पर खुला और 190.29 अंकों या 0.54 फीसदी तेजी के साथ 35,150.01 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,207.33 के ऊपरी और 34,426.29 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। तेजी वाले शेयरों में यस बैंक (7.29 फीसदी), सनफार्मा (7.25 फीसदी) एशियन पेंट्स (4.03 फीसदी), एसबीआईएन (2.85 फीसदी) और एक्सिस बैंक (2.42 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में हीरो मोटो कॉर्प (1.58 फीसदी), भारती एयरटेल (1.43 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.36 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.04 फीसदी) और अडानी पोट्र्स (0.99 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 222.89 अंकों की तेजी के साथ 14,669.36 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 213.06 अंकों की तेजी के साथ 14058.76 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 138.4 अंकों की गिरावट के साथ 10,350.05पर खुला और 60.70 अंकों या 0.58 फीसदी तेजी के साथ 10,549.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,567.15 के ऊपरी और 10,333.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। बीएसई के तेजी वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.60 फीसदी), स्वास्थ्य (1.93 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.70 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.41 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.19 फीसदी)।

बीएसई के एक मात्र सेक्टर तेल और गैस (0.21 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,624 शेयरों में तेजी और 791 में गिरावट रही, जबकि 139 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(आईएएनएस)

[@ बनते काम बिगड रहे हैं तो समझिए आपका गुरु नीच का है, करें ये उपाय]


[@ 4 आसान उपायोंके साथ सीखें अंग्रेजी]


[@ जानिए आजकल लड़कियां क्यों रहना पसंद करती हैं अनमैरिड....]