businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 80 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Jan 15, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets fall sensex down 80 points 424605मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 79.90 अंकों की गिरावट के साथ 41,872.73 पर और निफ्टी 19.00 अंकों की गिरावट के साथ 12,343.30 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारी संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.23 अंकों की तेजी के साथ 41,969.86 पर खुला और 79.90 अंकों या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 41,872.73 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,969.86 के ऊपरी स्तर और 41,648.11 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। हीरो मोटो कॉर्प (2.76 फीसदी), टाइटन (1.54 फीसदी), एशियन पेंट (1.28 फीसदी), मारुति (1.27 फीसदी) व महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.27 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे-इंडसइंड बैंक (5.44 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.13 फीसदी), इंफोसिस (0.99 फीसदी), पॉवरग्रिड (0.44 फीसदी) व एचडीएफसी बैंक (0.42 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 101.10 अंकों की तेजी के साथ 15,506.23 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 150.15 अंकों की तेजी के साथ 14,533.86 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.90 अंकों की गिरावट के साथ 12,349.40 पर खुला और 19.00 अंकों या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 12,343.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,355.15 के ऊपरी स्तर व 12,278.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (1.37 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.37 फीसदी), ऑटो (1.05 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.99 फीसदी) व यूटीलीटिज (0.98 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- बैंकिंग (0.70 फीसदी), वित्त (0.32 फीसदी), दूरसंचार (0.30 फीसदी), ऊर्जा (0.29 फीसदी) व प्रौद्योगिकी (0.20 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1463 शेयरों में तेजी और 1070 में गिरावट रही, जबकि 179 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)

[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]