businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 392 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets fall sensex down 392 points 431552मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 392.24 अंकों की गिरावट के साथ 39,888.96 पर और निफ्टी 119.40 अंकों की गिरावट के साथ 11,678.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 86.31 अंकों की गिरावट के साथ 40,194.89 पर खुला और 392.24 अंकों या 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 39,888.96 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,255.39 के ऊपरी व 39,760.39 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक (0.51 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.38 फीसदी), एचसीएल टेक (0.23 फीसदी), भारती एयरटेल (0.21 फीसदी) व एक्सिस बैंक (0.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे-सनफार्मा (3.60 फीसदी), मारुति (2.73 फीसदी), एलटी (2.49 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (1.99 फीसदी) व इंफोसिस (1.96 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 205.76 अंकों की गिरावट के साथ 15,170.64 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 118.94 अंकों की गिरावट के साथ 14,329.07 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 59.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,738.55 पर खुला और 119.40 अंकों या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 11,678.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,783.25 के ऊपरी और 11,639.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से सिर्फ एक सेक्टर- दूरसंचार (0.25 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- रियल्टी (2.16 फीसदी), ऑटो (2.12 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.10 फीसदी), यूटीलिटीज (1.75 फीसदी) व तेल एवं गैस (1.71 फीसदी)।

बीएसई के कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 808 शेयरों में तेजी और 1655 में गिरावट रही, जबकि 145 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)

[@ पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]