businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 262 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Sep 16, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets fall sensex down 262 points 404021मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 261.68 अंकों की गिरावट के साथ 37,123.31 पर और निफ्टी 72.40 अंकों की गिरावट के साथ 11,003.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 180.43 अंकों की गिरावट के साथ 37,204.56 पर खुला और 261.68 अंकों या 0.70 फीसदी गिरावट के साथ 37,123.31 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,302.06 के ऊपरी स्तर और 37,028.94 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही। टेक महिंद्रा (1.40 फीसदी), ओएनजीसी (1.40 फीसदी), सन फार्मा (0.80 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.60 फीसदी) और टीसीएस (0.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.55 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.42 फीसदी), यस बैंक (2.19 फीसदी), एचडीएफसी (1.89 फीसदी) और एशियन पेंट्स (1.77 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 37.52 अंकों की गिरावट के साथ 13,628.07 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 83.01 अंकों की तेजी के साथ 13,096.06 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 81.05 अंकों की तेजी के साथ 10,994.85 पर खुला और 72.40 अंकों या 0.65 फीसदी गिरावट के साथ 11,003.50 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,052.70 के ऊपरी और 10,968.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (1.22 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.63 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.37 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.16 फीसदी) और दूरसंचार (0.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -तेल और गैस (1.61 फीसदी), ऊर्जा (1.33 फीसदी), वित्त (0.95 फीसदी), बैंकिंग (0.87 फीसदी) और रियल्टी (0.84 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,370 शेयरों में तेजी और 1,147 में गिरावट रही, जबकि 179 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(आईएएनएस)

[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]


[@ पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]