businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 230 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets fall sensex down 230 points 382317मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 230.22 अंकों की गिरावट के साथ 37,558.91 पर और निफ्टी 57.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,301.80 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.22 अंकों की गिरावट के साथ 37,747.91 पर खुला और 230.22 अंकों या 0.61 फीसदी गिरावट के साथ 37,558.91 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,780.46 के ऊपरी और 37,405.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 27.76 अंकों की गिरावट के साथ 14,355.43 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 53.01 अंकों की गिरावट के साथ 14,076.33 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.05 अंकों की गिरावट के साथ 11,322.40 पर खुला और 57.65 अंकों या 0.51 फीसदी गिरावट के साथ 11,301.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,357.60के ऊपरी और 11,255.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। प्रौद्योगिकी (0.44 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.43 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.30 फीसदी), रियल्टी (0.27 फीसदी ) व तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - ऊर्जा (2.63 फीसदी), धातु (1.49 फीसदी), दूर संचार (1.30 फीसदी), बिजली (1.24 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.11 फीसदी)।

(आईएएनएस)

[@ वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं]