businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 216 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Nov 22, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets fall sensex down 216 points 414822मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 215.76 अंकों की गिरावट के साथ 40,359.41 पर और निफ्टी 54.00 अंकों की गिरावट के साथ 11,914.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 78 अंकों की तेजी के साथ 40,653.17 पर खुला और 215.76 अंकों या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 40,359.41 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,653.17 के ऊपरी स्तर और 40,276.83 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (3.74 फीसदी), एनटीपीसी (2.35 फीसदी), वीईडीएल (2.27 फीसदी), ओएनजीसी (2.14 फीसदी) व पॉवरग्रिड (1.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- इंफोसिस (2.89 फीसदी), टीसीएस (2.20 फीसदी), एशियन पेंट (2.17 फीसदी), एचसीएल टेक (1.82 फीसदी) व कोटक बैंक (1.68 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 20.05 अंकों की गिरावट के साथ 14,738.67 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 3.34 अंकों की गिरावट के साथ 13,353.78 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11,967.30 पर खुला और 54.00 अंकों या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 11,914.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,968.10 के ऊपरी और 11,883.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 8 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.08 फीसदी), बिजली (0.72 फीसदी), यूटीलिटीज (0.67 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.60 फीसदी) व ऊर्जा (0.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- सूचना प्रौद्योगिकी (2.21 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.02 फीसदी), दूरसंचार (1.63 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.98 फीसदी) व बैंकिंग (0.74 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1222 शेयरों में तेजी और 1343 में गिरावट रही, जबकि 186 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)

[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है अभिनेत्री साक्षी तंवर]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]