businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 192 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets fall sensex down 192 points 376935मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 192.40 अंकों की गिरावट के साथ 38,684.72 पर और निफ्टी 45.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,598.00 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 58.63 अंकों की तेजी के साथ 38,935.75 पर खुला और 192.40 अंकों या 0.49 फीसदी गिरावट के साथ 38,684.72 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,939.35 के ऊपरी और 38,581.04 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (2.49 फीसदी), हीरोमोटो कॉर्प (2.13 फीसदी), भारती एयरटेल (1.91 फीसदी), एशियन पेंट (1.45 फीसदी) और एचडीएफसी (1.42 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टीसीएस (3.17 फीसदी), यस बैंक (2.05 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.86 फीसदी), एचसीएल टेक (1.74 फीसदी) और रिलायंस (1.51 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 21.45 अंकों की गिरावट के साथ 15,412.64 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 47.29 अंकों की गिरावट के साथ 14,938.26 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.10 अंकों की तेजी के साथ 11,660.20 पर खुला और 45.95 अंकों या 0.39 फीसदी गिरावट के साथ 11,598.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,662.55 के ऊपरी और 11,559.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से छह सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवाएं (0.63 फीसदी), आटो (0.61 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.32 फीसदी), दूरसंचार (0.25 फीसदी) व रियल्टी (0.18 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (1.53 फीसदी), ऊर्जा (1.22 फीसदी ), प्रौद्योगिकी (1.19 फीसदी), तेल एवं गैस (1.03 फीसदी) और बैंकिंग (0.67 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,347 शेयरों में तेजी और 1,539 में गिरावट रही।
(आईएएनएस)

[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ मां के प्रेमी को ही दिल दे बैठी बेटी लेकिन....]