businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 174 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets fall sensex down 174 points 337456मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 173.70 अंकों की गिरावट के साथ 38,722.93 पर और निफ्टी 46.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,691.90 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 93.02 अंकों की तेजी के साथ 38,989.65 पर खुला और 173.70 अंकों या 0.45 फीसदी गिरावट के साथ 38,722.93 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,989.65 के ऊपरी और 38,679.57 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (1.58 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.54 फीसदी), टाटा स्टील (0.80 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.53 फीसदी) और टाटा मोटर्स (0.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - कोल इंडिया (2.58 फीसदी), रिलायंस (1.80 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.58 फीसदी), यस बैंक (1.44 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (1.36 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 79.15 अंकों की तेजी के साथ 16,750.45 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 9.29 अंकों की तेजी के साथ 17,052.67 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,744.95 पर खुला और 46.60 अंकों या 0.40 फीसदी गिरावट के साथ 11,691.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,753.20 के ऊपरी और 11,678.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें धातु (1.11 फीसदी), रियल्टी (1.09 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.68 फीसदी), तेल और गैस (0.23 फीसदी) और ऑटो (0.07 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - ऊर्जा (1.13 फीसदी), दूरसंचार (0.71 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.50 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.41 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.38 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,281 शेयरों में तेजी और 1,429 में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ बनते काम बिगड रहे हैं तो समझिए आपका गुरु नीच का है, करें ये उपाय]


[@ इन 15 तस्वीरों में देखें प्रकृतिक का अद्भुत और नायाब नमूना ]


[@ एक मुट्ठी काले उडद या राई तीन बार उसारने से होंगे सभी काम सफल ]