businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 169 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets fall sensex down 169 points 341867मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 169.45 अंकों की गिरावट के साथ 37,121.22 पर और निफ्टी 44.55 अंकों की गिरावट के साथ 11,234.35 पर बंद हुआ।  
 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 142.26 अंकों की तेजी के साथ 37,432.93 पर खुला और 169.45 अंकों या 0.45 फीसदी गिरावट के साथ 37,121.22 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,530.63 के ऊपरी और 37,062.69 के निचले स्तर को छुआ।
 
सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। कोल इंडिया (2.60 फीसदी), ओएनजीसी (1.90 फीसदी), टाटा स्टील (1.31 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.99 फीसदी) और कोटक बैंक (0.88 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - इंडसइंड बैंक (3.05 फीसदी), मारुति (2.30 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.58 फीसदी), यस बैंक (1.44 फीसदी) और एचडीएफसी (1.35 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 115.80 अंकों की गिरावट के साथ 15,867.84 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 161.41 अंकों की गिरावट के साथ 16,250.96 पर बंद हुआ।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.75 अंकों की तेजी के साथ 11,326.65 पर खुला और 44.55 अंकों या 0.39 फीसदी गिरावट के साथ 11,234.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,332.05 के ऊपरी और 11,210.90 के निचले स्तर को छुआ।
 
बीएसई के 19 में से छह शेयरों में तेजी रही। धातु (1.25 फीसदी), तेल और गैस (0.98 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.20 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.15 फीसदी) और ऊर्जा (0.14 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.09 फीसदी), वित्त (1.01 फीसदी), रियल्टी (0.96 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु और सेवाएं (0.82 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.80 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 917 शेयरों में तेजी और 1,758 में गिरावट रही, जबकि 170 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(आईएएनएस)

[@ बालों की मसाज के लिए बेस्ट है कैस्टर ऑयल]


[@ पूजा करते समय ऐसा कभी ना करें, नहीं तो ...]


[@ अगर जल्दी चाहिए सफलता तो...]