businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 164 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets fall sensex down 164 points 428709मुंबई।देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 164.18 अंकों की गिरावट के साथ 41,141.85 पर और निफ्टी 39.60 अंकों की गिरावट के साथ 12,098.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 88.38 अंकों की तेजी साथ 41,394.41 पर खुला और 164.18 अंकों या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 41,141.85 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,394.41 के ऊपरी स्तर पर व 41,073.36 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। एनटीपीसी (3.30 फीसदी), ओएनजीसी (1.91 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.49 फीसदी), एचसीएल टेक (1.36 फीसदी) व टाइटन (1.25 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -इंडसइंड बैंक (2.69 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.95 फीसदी), रिलायंस (1.64 फीसदी), टाटा स्टील (1.46 फीसदी) व भारती एयरटेल (1.44 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक 69.76 अंकों की तेजी के साथ 15,904.71 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 110.35 अंकों की तेजी के साथ 14,840.33 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.20 अंकों की तेजी के साथ 12,151.15 पर खुला और 39.60 अंकों या 0.33 फीसदी गिरावट के साथ 12,098.35 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,154.70 के ऊपरी और 12,073.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवाएं (1.60 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.33 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी), धातु (0.63 फीसदी) व प्रौद्योगिकी (0.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -रियल्टी (1.93 फीसदी), ऑटो (1.06 फीसदी), ऊर्जा (0.94 फीसदी), दूरसंचार (0.90 फीसदी) व पूंजीगत वस्तुएं (0.77 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1190 शेयरों में तेजी और 1311 में गिरावट रही, जबकि 170 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)

[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]


[@ ब्वॉयफ्रेंड के लिए क्या बोल गई ये हसीना]


[@ लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो]