businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 378 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets drop sensex down 378 points 360952मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 377.81 अंकों की गिरावट के साथ 35,513.71 पर और निफ्टी 120.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,672.25 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 42.98 अंकों की तेजी के साथ 35,934.50 पर खुला और 377.81 अंकों या 1.05 फीसदी गिरावट के साथ 35,513.71 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,999.66 के ऊपरी और 35,475.57 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 5 शेयरों में तेजी रही, जिसमें बजाज ऑटो (0.41 फीसदी), एशियन पेंट (0.26 फीसदी), एचसीएल (0.22 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.19 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.11 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.04 फीसदी), ओएनजीसी (2.98 फीसदी), वेदांत (2.64 फीसदी), टाटा स्टील (2.59 फीसदी) और लार्सन एंड टूब्रो (2.27 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 156.22 अंकों की गिरावट के साथ 15,075.93 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 85.52 अंकों की गिरावट के साथ 14,572.68 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.3 अंकों की तेजी के साथ 10,796.80 पर खुला और 120.25 अंकों या 1.11 फीसदी गिरावट के साथ 10,672.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,814.05 के ऊपरी और 10,661.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें दूरसंचार (0.57 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.07 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - धातु (2.35 फीसदी), तेल और गैस (1.75 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.66 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.63 फीसदी) और ऊर्जा (1.52 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 921 शेयरों में तेजी और 1,656 में गिरावट रही, जबकि 149 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ भारतीय वैज्ञानिक का दावा, यहां रहते हैं एलियंस]


[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]


[@ इस मंदिर में मूर्तियां बोलती हैं, वैज्ञानिक भी हैं हैरान]