businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 346 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets drop sensex down 346 points 351096मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 345.56 अंकों की गिरावट के साथ 34,812.99 पर और निफ्टी 103.00 अंकों की गिरावट के साथ 10,482.20 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 128.94 अंकों की तेजी के साथ 35,287.49 पर खुला और 345.56 अंकों या 0.98 फीसदी गिरावट के साथ 34,812.99 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,333.22 के ऊपरी और 34,756.80 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 5 शेयरों में तेजी रही, जिसमें टाटा स्टील (1.67 फीसदी), कोटक बैंक (1.59 फीसदी), इंफोसिस (0.45 फीसदी), टीसीएस (0.32 फीसदी) और लार्सन एंड टूब्रो (0.02 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टाटा मोटर्स (4.84 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.82 फीसदी), पॉवरग्रिड (2.87 फीसदी), मारुति (2.64 फीसदी) और वेदांत (2.69 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 136.65 अंकों की गिरावट के साथ 14,807.55 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 122.39 अंकों की गिरावट के साथ 14,671.85 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.6 अंकों की तेजी के साथ 10,607.80 पर खुला और 103.00 अंकों या 0.97 फीसदी गिरावट के साथ 10,482.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,645.50 के ऊपरी और 10,464.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.38 फीसदी) सूचना प्रौद्योगिकी (0.46 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.04 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - वाहन (2.31 फीसदी), दूरसंचार (1.97 फीसदी), तेल और गैस (1.94 फीसदी), बिजली (1.86 फीसदी) और रियल्टी (1.60 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,017 शेयरों में तेजी और 1,567 में गिरावट रही, जबकि 178 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(आईएएनएस)

[@ बेहतर पार्टनर बनाने में मददगार साबित होती है यह बात]


[@ ऐसे 5 लड़के पसंद आते है लड़कियों को]


[@ बनना है बैंक पीओ.. तो ध्यान रखें ये बातें]