businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार गिरे,सेंसेक्स 339 अंक लुढका

Source : business.khaskhabar.com | Dec 08, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets crumble, sensex down by 339 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रूख रहा। बीएसई में कारोबार का रूझान नकारात्मक रहा। कुल 1151 शेयरों में तेजी और 1797 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 115 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स 338.70 अंकों की गिरावट के साथ 28,119.40 पर और निफ्टी 100.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,438.25 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 25.10 अंकों की गिरावट के साथ 28,433.00 पर खुला और 338.70 अंकों या 1.19 फीसदी गिरावट के साथ 28,119.40 पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,494.85 के ऊपरी और 28,097.12 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही। कोल इंडिया (2.20 फीसदी), आईटीसी (1.63 फीसदी), सन फार्मा (0.91 फीसदी), ओएनजीसी (0.63 फीसदी) और सिप्ला (0.61 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे इंफोसिस (4.88 फीसदी), एसएसएलटी (3.60 फीसदी), एमएंडएम (3.32 फीसदी), हिंडाल्को (2.51 फीसदी) और टीसीएस (2.51 फीसदी)। निफ्टी 0.35 अंकों की तेजी के साथ 8,538.65 पर खुला और 100.05 अंकों या 1.17 फीसदी गिरावट के साथ 8,438.25 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,546.35 के ऊपरी और 8,432.25 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही।

मिडकैप 128.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,369.84 पर और स्मॉलकैप 100.06 अंकों की गिरावट के साथ 11,374.63 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से सिर्फ एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.78 फीसदी) में तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (3.18 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.58 फीसदी), रियल्टी (1.80 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.72 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.41 फीसदी)।