शेयर बाजार ने किया नए साल का स्वागत, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2020 | 

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में नया साल 2020 का आगाज तेजी के साथ हुआ और प्रमुख संवेदी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स बुधवार को 52 अंक से ज्यादा चढ़कर 41,300 के ऊपर पर बंद हुआ, लेकिन निफ्टी 12,200 के नीचे ही रहा, हालांकि निफ्टी में पिछले सत्र के मुकाबले 14 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। बाजार ने उत्साह के साथ नए साल का स्वागत किया, हालांकि जोरदार तेजी के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 52.28 अंक चढ़कर 41,306 पर बंद हुआ। इससे पहले सत्र के आरंभ में सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 95.62 अंकों की बढ़त के साथ 41,349.36 पर खुला और 41,443.52 तक उछला। हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 41,251.18 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 33.70 अंकों की बढ़त के साथ 12,202.15 पर खुला और 12,222.20 तक उछला लेकिन सत्र के आखिर में निफ्टी पिछले सत्र से 14.05 अंकों की बढ़त के साथ 12,182.50 पर ठहरा। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 12,165.30 रहा।
बीएसई का मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 30.80 अंकों यानी 0.21 फीसदी बढ़त के साथ 14,998.63 पर जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 87.32 अंकों यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 13,786.69 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच प्रमुख शेयरों में पावरग्रिड (2.76 फीसदी), एनटीपीसी (2.06 फीसदी), एमएंडएम (0.97 फीसदी), एलएंडटी (0.86 फीसदी) और एचडीएफसी (0.84 फीसदी) शामिल रहे।
वहीं, सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में टाइटन (2.76 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.72 फीसदी), बजाज ऑटो (1.21 फीसदी), ओएनजीसी (1.05 फीसदी) और टाटा स्टील (0.90 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 सेक्टरों के सूचकांक में बढ़त रही जबकि नौ में गिरावट दर्ज की गई। तेजी वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में पावर (1.78 फीसदी), युटिलिटी (1.41 फीसदी), आईटी (0.61 फीसदी), कैपिटल गुड्स (0.52 फीसदी) और इंडस्ट्रियल (0.51 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में कंज्यूर ड्यूरेबल्स (1.40 फीसदी), ऑटो (0.50 फीसदी), टेलीकॉम (0.30 फीसदी), बैंक इंडेक्स (0.27 फीसदी) और तेल व गैस (0.26 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 2,831 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,471 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,150 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 210 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। (आईएएनएस)
[@ भटकती आत्मा के साए में घिर गईं अंगूरी भाभी, ठकुराइन की आत्मा...]
[@ अनोखा मामला! पुलिस ने भैंस को किया गिरफ्तार]
[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]