businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में रहा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 160 अंक उछला

Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market volatility sensex jumped 160 points 393686मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 160 अंकों की बढ़त के साथ 38,896.71 पर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 36 अंकों की तेजी के साथ 11,588.35 पर रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार की सुबह 273.72 अंकों की मजबूती के साथ 39,009.95 पर खुला और 39,023.97 तक उछला, लेकिन उसके बाद बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर हो जाने के कारण सेंसेक्स लुढक़ कर 38,696.60 पर आ गया। हालांकि दोहपर बाद के कारोबार के दौरान तेजी का माहौल रहा और सत्र के आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 160.48 अंकों की बढ़त के साथ 38,896.71 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी सत्र के आरंभ में 62.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,614.75 पर खुला और कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बाद सत्र के आखिर में 35.85 अंकों यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 11,588.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,618.40 जबकि निचला स्तर 11,532.30 रहा।

हालांकि बीएसई मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 88.09 अंकों यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 14,465.79 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 87.48 अंकों यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 13,689.10 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से छह सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही जबकि 13 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई।

सबसे ज्यादा तेजी वाले बीएसई के सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (3.53 फीसदी), टेक (2.96 फीसदी), हेल्थकेयर (0.69 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.35 फीसदी) और ऑटो (0.29 फीसदी) शामिल रहे।

सबसे ज्यादा गिरावट वाले बीएसई के सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (1.46 फीसदी), औद्योगिक (0.99 फीसदी), दूरसंचार (0.96 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.94 फीसदी) और एमएमसीजी (0.87 फीसदी) शामिल रहे।
(आईएएनएस)

[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]


[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]