businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार रहा गुलजार, सेंसेक्स, निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 20, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market remained bullish sensex nifty up by more than 1 percent 389004मुंबई। मजबूत विदेशी संकेतों और मानसून की प्रगति की रिपोर्ट से घरेलू बाजार में कारोबारी रुझान मबजूत रहने से प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 488.89 अंकों यानी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 39,601.63 पर बंद हुआ। निफ्टी भी सत्र के आखिर में 140.30 अंकों यानी 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 11,831.75 पर रहा।

देश के शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गुरुवार को हालांकि सुस्ती के साथ हुई, मगर मजबूत विदेशी संकेतों और मानसून की प्रगति की रिपोर्ट से बाजार जल्द ही गुलजार हो गया।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दर में कटौती करने का संकेत दिए जाने का असर वैश्विक बाजारों पर देखने को मिला।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह में पिछले सत्र से 69.78 अंकों की गिरावट के साथ 39,042.96 पर खुलने के बाद 38,933.78 तक लुढक़ा, लेकिन उसके बाद जोरदार लिवाली बढऩे से सूचकांक दैनिक कारोबार में 39,638.64 के ऊपरी स्तर तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी सुबह में 37.8 अंकों की कमजोरी के साथ 11,653.65 पर खुलने के बाद 11,635.05 तक फिसला। दैनिक कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,843.50 रहा।

बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल कैप-सूचकांकों में भी जोरदार तेजी रही। मिड-कैप सूचकांक 237.05 यानी 1.64 फीसदी की तेजी के साथ 14,680.10 पर बंद हुआ।  स्मॉल-कैप सूचकांक भी 145.75 अंकों यानी 1.05 फीसदी बढ़त के साथ 14,9064.86 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 26 शेयरों में तेजी रही जबकि चार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में यस बैंक (10.94 फीसदी), सनफार्मा (4.01 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.80 फीसदी), एलएंडटी (3.36 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.20 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के जिन चार शेयरों में गिरावट दर्ज की गई उनमें हिंदुस्तानलीवर (0.33 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.14 फीसदी), आईटीसी (0.07 फीसदी) और एनटीपीसी (0.04 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें से सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में ऑटो (2.46 फीसदी), कैपिटल गुड्स(2.36 फीसदी), हेल्थकेयर (2.27 फीसदी), टेलीकॉम (2.11 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (2.08 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2,916 प्रतिभूतियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,639 में तेजी रही जबकि 1,115 गिरावट दर्ज की गई और 162 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने महाराष्ट्र में दस्तक दे दिया है। विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत पश्चिम तट के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है।  

(आईएएनएस)

[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]